समाज एवं संस्कृति अध्ययन केंद्र राजस्थान

Book Name
Author Name
Publication
Image
Introduction
भीम-मीम गठजोड़
सुनील खटीक,कुमार बीरेंद्र,अमित झालानी
गरुड़
पुस्तक में तथ्यपरक विश्लेषण से यह स्पष्ट किया गया है कि कैसे मुस्लिम विचारक शासन-प्रशासन में अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को आतुर है और इसके लिए अनुसूचित जातियों का साथ चाहते हैं। लेकिन ये उस समय चुप्पी साध लेते है जब दलितों के साथ सांप्रदायिक उत्पीड़न की घटनाओं में आरोपी मुस्लिम संप्रदाय से हो। दलित युवकों की लींचींग , महिलाओं के शोषण, जबरन मतांतरण, बस्तियों एवं मकानों पर हमलों जैसी कई घटनाओं का जिक्र इस पुस्तक में है।